चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया जा रहा निस्तारण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बाल विकास विभाग व लघु सिंचाई विभाग पौड़ी के तत्वाधान में विकासखंड कल्जीखाल के चामी व विकासखंड बीरोंखाल के बजवाड़ गांव में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित की गई। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान के निर्देशन में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। जिससे लोगों को ब्लॉक व मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों द्वारा चौपाल में रखी गई शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें और उसकी आख्या प्रस्तुत करें। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बाल विकास विभाग द्वारा बीरोंखाल के बजवाड़ गांव में चौपाल आयोजित की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता तोमर ने बताया कि चौपाल में जंगली जानवरों से फसल को नुकशान न पहुंचे इसके लिए ग्रामीणों ने घेरबाड़ कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई घेरबाड़ की मांग कृषि विभाग को भेज दी गई है। इसके अलावा उन्होंने गांव में कीवी बगीचा,सीसी मार्ग,सिंचाई टैंक सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दूसरी ओर लघु सिंचाई विभाग द्वारा विकासखंड कल्जीखाल के चामी गांव में चौपाल आयोजित किया गया। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त ने बताया कि चौपाल में पेयजल,विद्युत,पीएम आवास,पशु,सिंचाई नहर से संबंधित शिकायतें ग्रामीणों द्वारा रखी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की शिकायत पर मौके पर ही पुराने आवासों का सर्वे कर समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में पुरानी सिंचाई नगर की ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग की हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जल्द पुरानी सिंचाई नहर की मरम्मत कार्य करने की बात कही। वहीं अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजी गई है। चौपाल में विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।