सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप से मनाएं - सीडीओ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 23 मार्च को सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 22 से 30 मार्च तक जनपद के सभी विधानसभा व विकासखंड़ों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्य विकास अधिकार गिरीश गुणवंत ने विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप से मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 22 मार्च को रामलीला मैदान में कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कृषि,उद्यान,डेरी,पशुपालन,सहकारिता,मत्स्य,रेशम विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां व लाभार्थियों को सूचना देने के निर्देश दिये हैं। कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में साउंड,बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करने को कहा। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को रामलीला मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्टॉल लगाने व नगर पालिका को साफ-सफाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून से वर्चुअल संबोधन किया जाना है। उन्होंने सभी विधानसभा व ब्लॉकों में एलईडी लगाकर स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने 24 मार्च को रामलीला मैदान में रोजगार मेले लगाने के लिए सहकारिता,सेवायोजना, एनआरएलएम,एनयूएलएम,रीप व लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। वहीं 25 मार्च को फुटवॉल,क्रॉस कंट्री दौड़,साईकिलिंग प्रतियोगिता के लिए युवा कल्याण,खेल व पर्यटन विभाग को तैयारी करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग को 26 मार्च को ट्रांसफोर्स मेला लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के कार्यों के साथ-साथ उन्हें वाहन संचालन के दौरान नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।वहीं उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग तिथियों को होने वाले कार्यक्रमों में उसी क्षेत्र में जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करने व अन्य विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बहुउद्देशीय व स्वास्थ्य शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने कहा कि विधानसभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आम जनमानस को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करें। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभाओं व ब्लॉकों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटो व वीडियोग्राफ्स उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को 22 मार्च जल दिवस के अवसर पर प्राकृतिक जल स्रोतों,गदेरों व अमृत सरोवरों की साफ-सफाई कर उसकी फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल,पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर,मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.विशाल शर्मा,जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी,अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने,अधिशासी अभियंता लोनिवि विवेक सेमवाल,जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह,सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।