युवा आइकॉन डॉ पण्ड्या ने मुख्यमंत्री योगी से की भेंट
सचिन शर्मा
हरिद्वार,22 मार्च। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या उप्र के मुख्यमंत्री आवास में माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से आत्मीय भेंट की। इस दौरान दोनों महानुभावों के बीच सनातन संस्कृति और गायत्री परिवार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। युगऋषि परम पूज्य पं० श्रीराम शर्मा आचार्यश्री द्वारा रचित अनुपम ग्रंथ समस्त विश्व को भारत के अजस्र अनुदान साहित्य पर भारतीय संस्कृति एवं सनातन ज्ञान परंपरा के वैश्विक योगदान पर भी विचार विमर्श हुआ।
भेंट के दौरान युवा आइकान डॉ. चिन्मय पंड्या ने माननीय मुख्यमंत्री को देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा विविध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक समाजोत्थान हेतु किये जा रहे वैश्विक प्रयासों की जानकारी दी।
युवा आइकान ने माननीय मुख्यमंत्री जी को आगामी देव संस्कृति विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला वैश्विक समस्याएँ-सनातन समाधान हेतु तथा गायत्री परिवार की आराध्या परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं दिव्य अखण्ड दीप के शताब्दी समारोह 2026 से जुड़े आगामी कार्यक्रम अखंड ज्योति सम्मेलन हेतु सादर आमंत्रित किया।
इससे पूर्व युवा आइकान ने उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह आदि से भी भेंटकर गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्माशताब्दी वर्ष (2026) के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार के देश भर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा से अवगत कराया।