नमामि गंगे अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डा., रीता सचान एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात पक्षी वैज्ञानिक डा.विनय कुमार सेठी द्वारा सरस्वती दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं मोनिका और रौनक द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम के शुभारंभ में योगदान दिया।
नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डा.अमित कुमार शर्मा एवं सदस्य डा.मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
डा.विनय सेठी द्वारा पर्यावरण में गौरैया की महत्वपूर्ण भूमिका से छात्र छात्राओं को अवगत कराया एवं गौरैया के संरक्षण हेतु सभी को आगे आने हेतू प्रेरित किया।
प्राचार्य रीता सचान ने सभी छात्र छात्राओं को को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया एवं इसे अभियान के रूप में गांव गांव शहर शहर तक ले जाने के लिए छात्र छात्राओं की विशेष भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय बालिका विद्यालय भारापुर भौंरी रूड़की की छात्राओं के मध्य हुई नमामि गंगे की विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः रंगोली, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता की विजेताओं को डा रीता सचान ,डा . कविता रानी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डा.अनिल कटियार डा.अनिल कुमार, निशांत सैनी वरिष्ठ सहायक, विशाल बिष्ट, कनिष्ठ सहायक ,अब्दुल रहमान, पिंटू एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।