हरिद्वार जिलाधिकारी को गंगा नृत्य महोत्सव की दी जानकारी
अंशु वर्मा
हरिद्वार। आगामी गंगा नृत्य महोत्सव 2025 के आयोजन की जानकारी देने हेतु, भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह से भेंट की।
यह महोत्सव दिनांक 24 मई 2025 को सांय 5 बजे, गंगा घाट, हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माँ गंगा के संरक्षण, स्वच्छता, और भारतीय सांस्कृतिक कला के प्रचार-प्रसार को जनमानस तक पहुँचाना है।
महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 1008 नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली गंगा आरती नृत्य होगी, जिसे High Range World Record की टीम द्वारा रिकॉर्ड भी किया जाएगा।
कार्यक्रम निदेशिका मानवी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के साथ-साथ स्वच्छता और नारी शक्ति के संदेश को भी बल देगा।
संस्था ने जिलाधिकारी महोदय से विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।