राजकीय महाविद्यालय मालदेवता की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम
मनन ढींगरा
देहरादून। 21 मार्च 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ,जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में गोला फेंक प्रतियोगिता के साथ द्वितीय दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ किया गया ।महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में सहायक होता है ,इसलिए सभी छात्र -छात्राओं को अधिक संख्या में प्रतिभाग कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलना चाहिए ।
गोला फेंक प्रतियोगिता बालिका वर्ग (मोनिका प्रथम,मनीषा द्वितीय तथा अंशिका सोलंकी तृतीय स्थान )
बालक वर्ग गोला फेंक
(अभिषेक रमोला प्रथम,साहिल द्वितीय तथा हर्ष पाल तृतीय स्थान )
100 मीटर रेस बालिका वर्ग
(मनीषा प्रथम,मोनिका द्वितीय तथा अमीषा तृतीय स्थान)
बालक वर्ग
(अभिषेक रमोला प्रथम
हर्ष द्वितीय
साहित्य एवं अमन तृतीय)
कैरम प्रतियोगिता
बालिका वर्ग युगल
ख़ुशी एवं मोनिका प्रथम
अर्चिता एवं अनन्या द्वितीय
आयुषी नरवाल एवं अंशिका सोलंकी तृतीय
बालक वर्ग
अभिनव प्रताप सिंह एवं शौर्य रावत टीम सी -प्रथम
देवांग रोहिला एवं साहिल टीम -ए द्वितीय
प्रियांशु एवं पवन सिंह टीम -एफ ,तृतीय
रस्सी कूद प्रतियोगिता
बालिका वर्ग
मनीषा प्रथम
मोनिका द्वितीय
अर्चिता तृतीय
बालक वर्ग
नंदन गोनिया प्रथम
अमन तिवारी द्वितीय
अभिनव प्रताप तृतीय
रस्साकस्सी प्रतियोगिता
बालिका वर्ग
टीम बी
अमीषा,सुप्रिया,मनीषा 2-1 विजयी
बालक वर्ग
टीम बी
अभिनव प्रताप की लीडर शिप में हर्षपाल,अभिषेक,सक्षम यादव,नासिर,प्रियांशु विजयी
नींबू रेस प्रतियोगिता
बालिका वर्ग
मोनिका प्रथम
ममता लेखवार द्वितीय
अंशिका सोलंकी तृतीय
बालक वर्ग
पवन प्रथम
अरुण कुमार द्वितीय
प्रियांशु तृतीय
ट्रिपल लेग रेस प्रतियोगिता
बालिका वर्ग
मोनिका एवं मनीषा प्रथम
अमीषा एवं सुप्रिया द्वितीय
अर्चिता अमोली एवं अनन्या तृतीय
डक रेस प्रतियोगिता
बालिका वर्ग
मोनिका प्रथम
मनीषा द्वितीय
अमीषा तृतीय
बालक वर्ग
अभिनव प्रथम
नंदन द्वितीय
साहित्य तृतीय
महाविद्यालय के प्राध्यापक गण भी छात्र-छात्राओं के उत्साह से अत्यंत उत्साहित थे इसलिये महिला अध्यापक एवं पुरुष शिक्षकों के बीच यतीश वशिष्ठ एवं लीना रावत की लीडरशिप मे रस्साकस्सी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें महिला वर्ग विजयी रहा ।महिला वर्ग में डॉ.ऋतु कश्यप, डॉ.डिंपल भट्ट,डॉ.रेखा चमोली,सुश्री रीना,डॉ.लीना रावत,डॉ.मनीषा सांगवान ने पूर्ण जोश के साथ अपनी जीत दर्ज कराई ।विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रीमती रितु कश्यप,डॉ.डिंपल भट्ट, डॉ.आशुतोष मिश्र , डॉ राम चंद्र नेगी,श्रीमती पूजा रानी, सुश्री रीना, श्रीमती रेखा चमोली, डॉ. सुमन गुसाई,डॉ.श्रुति चौकियाल एवं डॉ लीना रावत आदि ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणोतर कर्मचारीयों ने अपना भरपूर योगदान दिया।
प्राचार्य महाविद्यालय ने दो दियासीय वार्षिक समारोह के समापान के अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ शैलेंद्र सिंह एवं सदस्य डॉ अनीता चौहान, डॉ डिंपल भट्ट, डॉ रेखा चमोली, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ लीना रावत आदि को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को उनके उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं भविष्य में इसी प्रकार महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।