सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र को भारत सरकार से मिला सम्मान
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार, 22 मार्च। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छात्र का इंस्पार अवॉर्ड स्कीम 2024-25 में कक्षा 9 के छात्र अध्यात्म त्रिपाठी ने विज्ञान मे नवाचारित मॉडल बनाया जिस आधार पर भैया का चयन हुआ है छात्र अध्यात्म को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 10000 का नगद भुगतान किया गया इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान विभाग के आचार्य एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय सिंह जी उपस्थित थे सभी ने छात्र को इस उपलब्धि के लियें अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ भविष्य में भी ऐसे गौरांनवित कार्यों को करने के लियें प्रेरित किया विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री मनीष धीमान जानकारी देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।