परिजनों से बिछुड़ी बालिका को ढूंढकर हरिद्वार पुलिस ने परिवार से मिलाया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गौरव अग्रवाल
हरिद्वार। 22.3.25 को संजय कुमार निवासी ग्राम संडीला हरदोई उत्तर प्रदेश ने चौकी हाजा पर आकर सूचना दी की उनकी पुत्री जिसका नाम सोनीका उम्र 6 वर्ष है हमसे बिछड़ गई है काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल रही है उक्त सूचना पर तत्काल चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल को बच्चों की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर रवाना किया गया चौकी हाजा के कर्मगण द्वारा हरकीपेडी घाट आदि एरिया के सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया व क्षेत्र में मामूर मुखबिर खास को बच्ची की तलाश हेतु रवाना किया गया कड़ी मशक्कत के बाद बालिका अकेली घूमती हुई मिली बालिका को सकुशल तलाश कर चौकी पर लाकर बालिका की माता की सुपुर्दगी में देकर चौकी हाजा से रुखसत किया गया।
बालिका के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही कर बालिका को सकुशल बरामद करने पर उत्तराखंड पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया।