शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की युवा शहर इकाई का गठन,भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
अमित अरोड़ा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की वार्षिक बैठक मध्य हरिद्वार के एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें 150 व्यापारी गणों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मंच पर आसीन संजय सिंघल ने आज की सभा के अध्यक्ष पद पर अपनी सहमति प्रदान की, मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा ने मंच को सुशोभित किया, उनके साथ राजीव शर्मा अध्यक्ष, नगर पालिका शिवालिक नगर, शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के संरक्षकगण प्रवीण कुमार, रवि धींगरा,नारायण आहूजा, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, जिला युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। सभा का संचालन शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल संदीप शर्मा द्वारा युवा व्यापार मंडल ज्वालापुर की शहर इकाई की घोषणा की गई, जिसमें आज 31 सदस्यीय कार्यकरिणी का जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल एवं शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
शीघ्र ही युवा इकाई का विधिवत शपथ ग्रहण समारोह होगा, उसके उपरांत युवा इकाई द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में अपनी इकाई का गठन किया जायेगा।
कार्यकारिणी में अमित पाहवा अध्यक्ष,तुषार गाबा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सागर गुप्ता महामंत्री,सत्यम् खुराना कोषाध्यक्ष,सक्षम अरोड़ा मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा, सीमर, तरुण, मुकुल गाबा, अंशुल् खंडूजा, साहिल बाटला- संगठन मंत्री, सागर कालरा, ऋतिक, शिवम, अभिषेक, जिम्मी, स्पर्श - उपाध्यक्ष,शिवांग, जतिन, अनुपम जगता, पुनीत गर्ग- सह सचिव,अक्षत गर्ग - आय व्यय निरीक्षक,सन्नी प्रजापति, वैभव मेहता, काकू मिंगलानी, योगेश चावला- स्वागत मंत्री,राजा गोयल सचिव बनाए गए हैं।
साथ ही शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र आशुतोष शर्मा जिलाध्यक्ष भाजपा को सौंपा गया ताकि वो सरकार के पटल पर व्यापारियों की माँगो को रखकर उनका समाधान कराने का प्रयास करें।
12 सूत्रीय मांग पत्र
1.सबसे प्रमुख मांग है कि ज्वालापुर और आसपास का संपूर्ण क्षेत्र कुम्भ क्षेत्र में लिया जाए,जब देवप्रयाग तक का क्षेत्र कुम्भ क्षेत्र में है तो हरिद्वार तीर्थ नगरी की उप नगरी ज्वालापुर क्यों नही, जबकि सर्वाधिक राजस्व ज्वालापुर द्वारा सरकार को दिया जाता है।
2. GST का सरलीकरण किया जाए, रेगुलर के साथ साथ कंपोजिट स्कीम में आने वाले व्यापारियों को भी छूट दी जाए।
3. सभी बाजारों में सुलभ शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था हो।
4. बरसात आने से पूर्व नालों की सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश आने पर बाजारों में जल भराव होने से दुकानों में पानी न जाए।
5. सभी व्यापारियों जो GST में पंजीकृत है चाहे रेगुलर स्कीम में हो या कंपोजिट स्कीम में हो, उनका सरकार की side से 1 करोड़ का बीमा हो, एसिडेंट होने पर भी और प्राकृतिक मृत्यु पर भी.. क्योंकि हजारों की संख्या में व्यापारियों का समूह ऐसा है जो बड़े बड़े परिवार का पालन पोषण अकेले अपना रोजगार चला कर कर रहे हैं।
6. प्रत्येक GST ragistered व्यापारी को उसके 60 वर्ष पूर्ण होने पर पेंशन दी जानी चाहिए, व्यापारी वर्ग जो अपने पूरे 40 साल सरकार को आयकर और अन्य कर के माध्यम से सहयोग करता है, उसके 60 वर्ष से उपर होने पर जब वो कार्य करने की स्थिति में नही होता या ये भी संभव है कि उस व्यापारी का परिवार या बच्चे उसको सहयोग ना करें, ऐसी स्थिति में उस व्यापारी को उसके दिये 40 वर्ष दिये टैक्स से कुछ अंश प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिया जाना चाहिए ताकि वो शेष जीवन अपना पालन पोषण कर सकें।
7.लगातार बढ़ रहे E commerce या online बाजारों पर सरकार द्वारा अंकुश लगाया जाए, मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग का व्यापारी बहुत अधिक व्यापारिक कष्ट से या आर्थिक संकट से गुजर रहा है, बाजारों में निरंतर offline काम कम होता जा रहा है।
8. व्यापारियों को सरकारी कामों को करवाने के लिए सिंगल विंडो systam लाया जाना चाहिए, क्योंकि अधिकतर व्यापारी दुकानों पर अकेला होता है, कार्य दिवस में दुकानों को छोड़कर दफ्तरों के चक्कर काटना संभव नही होता।
9. बाजारों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, दोनों समय सफाई और कूड़ा निस्तारण होना चाहिए।
10. मुख्य बाजारों में पुलिस बीट की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि आये दिन हो रही घटनाओं पर अंकुश लगे।
11. बाजारों को अतिक्रमण से मुक्ति मिले।
12. ज्वालापुर में बस अड्डे की व्यवस्था हो ताकि व्यापारियों को या आम जनता को अपने गंतव्य तक जाने के लिए हरिद्वार न जाना पड़े। ज्वालापुर नागरिक भी सरकार को कर के माध्यम से सहयोग करते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष से उपरोक्त बिंदुओं पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की एकता की सराहना की गई।
उपस्थित लोगो में डॉक्टर पवन सिंह, राकेश मल्होत्रा, ओम प्रकाश विरमानी, ओम पहवा,प्रवीण गाबा,मृदुल कौशिक ,संदीप पाहवा,नितिन करणवाल, गौरव गोयल, अनिरुध मिश्रा, मगन बंसल, शलभ सिंघल, पौरुष गोयल, वासु मेहता, अंकित अरोड़ा, अजय अरोड़ा, अनुज गोयल, मोहित अग्रवाल, गौरव जै सिंह, तरुण भाटिया, मनीष लखानी, अनुज जिंदल, सुशील गुप्ता,, सचिन अरोड़ा, राधा मोहन, सन्नी खंडूजा, तुषार सिंघल, मनोज मित्तल एवं सेंकडो की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।