बीएमएल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल गंगा ग्रीन्स ने मनाया उड़ान ग्रेजुएशन डे
हितेश चौहान
हरिद्वार। बी एम एल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रीन्स में प्री प्राइमरी विंग ने अपने यूकेजी के छात्रों के लिए उड़ान ग्रेजुएशन डे मनाया।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कक्षा यूकेजी व कक्षा १ के छात्रों ने सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों को दर्शाते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। एलकेजी के बच्चों ने डांस और नर्सरी के बच्चों ने रैंप वॉक किया।
इसके बाद यूकेजी के छात्र अपने दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर पहुंचे। कर्नल कादयान , हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर और एच आर विनोद डोभाल ने उन्हें मंच पर योग्यता के स्क्रॉल प्रदान किए ।
प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर शिप्रा शर्मा, शिवानी राठौर और अक्षरा तिवारी ने पूरे कार्यक्रम का आयोजन बेहतरीन ढंग से किया । नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए यह वास्तव में एक यादगार दिन था।