दिनेश चौहान बने सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के अध्यक्ष
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
बहादराबाद। सम्राट् पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय रोहालकी-किशनपुर की प्रबन्ध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में दिनेश चौहान अध्यक्ष और नंदलाल सिंह निर्विरोध चुने गए। चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी सतेन्द्र प्रसाद डबराल, सहायक चुनाव अधिकारी रजनीश गुप्ता ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि साधारण सभा के कुल 50 सदस्यों में से 38 कार्यकारिणी सदस्य तथा 05 सेवारत सदस्य सहित कुल 43 सदस्य ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, सचिव, नन्दलाल सिंह, उप सचिव ललित चौहान , कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह, आय व्यय निरीक्षक मा० इन्द्राज सिंह व 9 प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य क्षेत्रपाल सिंह, राजकुमार चौहान, प्रमोद कुमार मा० राजकुमार, चन्द्रभान सैनी, अनिल कुमार कथूरिया, पंकज चौहान, बिरम सिंह व मा० रामकुमार निर्वाचित हुए।
सम्राट् पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहालकी-किशनपुर, हरिद्वार ग्रामीणों मे रजनीश चौहान, चंदन सिंह चौहान, अंकित चौहान, सत्येंद्र चौहान निक्का, सुखपाल बाबा, तेलुराम नेता, मनोज चौहान शामिल रहे।