राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी की नमामि गंगे इकाई ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता
पंकज राज चौहान
गुप्तकाशी। 22 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी की नमामि गंगे इकाई द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर पी.एस.जंगवाण के मार्गदर्शन में नारायणकोटी स्थित भेत सम एवं निकटतम प्राइमरी स्कूल कोठेडा के छात्र-छात्राओ की सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं,ग्रामीणो,दुकानदारो व अध्यापकों को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक,सहायक अध्यापक, नोडल डॉ. हितेंद्र शर्मा,सहायक नोडल डॉ. आजाद सिंह,सहायक नोडल डॉ. अंजना व आमंत्रित सदस्य डॉ. मोनिका मौजूद रहे।