विश्व जल संरक्षण दिवस पर खटीमा जिला विकास प्राधिकरण ने आयोजित की गोष्ठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
खटीमा। विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिला विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समय रहते हमने जल की महत्वता को नहीं समझा तो आने वाले समय में जल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी और आने वाली पीढ़ी पानी की बूंद बूंद के लिए संघर्ष करेगी हमने अपने भविष्य एवं आने वाली पीढियां के लिए जल संचय जल के उपयोग को समझना चाहिए इस अवसर पर सीनियर सब इंस्पेक्टर विनोद जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम पानी के उपयोग के वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लेंगे तो निश्चित रूप से जल स्रोतों एवं प्राकृतिक जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़कर पानी का अधिक से अधिक भंडारण किया जा सकता है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आयुष रावल जिला विकास प्राधिकरण की अधिवक्ता चंचल सिंह अधिवक्ता इलियास सिद्दीकी महिला अधिवक्ता शाहाना बेगम नौसर मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ मौर्य खटीमा भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा संजय पिलख्वाल तहसीलदार वीरेंद्र सजवान कमल किशोर जोशी राहुल सक्सेना करण यादव अर्पित कॉलोनी मोहन चुफाल देवेंद्र शर्मा प्रभु दयाल आदि उपस्थित थे संचालन विमल कुमार ने किया, कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आशा कार्यकर्ताओं ने अपने व्यवहारिक जीवन में जल संचय करने का प्रण लिया एवं जल संचय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रचार की जिम्मेदारी भी निभाने का वादा किया, कार्यक्रम के संयोजक विमल कुमार ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।