मसूरी में लिव इन यूके फिल्म का मुहूर्त शार्ट फिल्माया गया
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में लिव इन रिलेशनशिप पर उत्तराखंड में पहली फिल्म बनने जा रही है । मसूरी में ‘लिव इन यूके’ नाम की फिल्म का मुहूर्त शार्ट फिल्माया गया । फिल्म के निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने यूसीसी के तहत उत्तराखंड में लागू लिव इन रिलेशनशिप को देवभूमि संस्कृति के लिए विष बताया । पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदीप भण्डारी ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप एक्ट में कई झोल हैं जिनमें सुधार की अत्यंत आवश्यकता है। ‘लिव इन यूके’ फिल्म जनता और सरकार को जागरूक करेगी । कहा कि आम जनता को अभी इस कानून के भीषण दुष्परिणामों के बारे में जानकारी ही नहीं है । प्रदीप भण्डारी ने बताया कि समाज के जागरूक वर्ग ने उन्हें यह फिल्म बनाने को प्रेरित किया है । मसूरी झड़ीपानी टोल में फिल्म के मूहूर्त के साथ ही फिल्म के नायक नायिका पर सीन फिल्माया गया । फिल्म में उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार राजेश नौगांई, बिनीता नेगी, वसंन्त घिल्डियाल, आदिति चौहान, राम रवि समेत अनेक प्रतिष्ठित कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म सिनेमैटाग्राफी वरिष्ठ कैमरामैन नागेन्द्र प्रसाद कर रहे हैं। तथा एसोसिएट्स डायरेक्टर दीपक रावत हैं । फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, टिहरी आदि क्षेत्रों में होगी ।
मुहूर्त अवसर पर बिनीता नेगी, अदिति चौहान, विकेश बाबू, राम रवि, नागेन्द्र प्रसाद, दीपक रावत, नितेष भट्ट, रवि राणा, गुड्डी कैंतुरा, कमलेश भण्डारी, जितेन्द्र कैंतुरा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।