सरकार के तीन साल बेमिसाल थीम के तहत सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। सरकार के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर निगम द्वारा स्वच्छ श्रीनगर सुंदर श्रीनगर थीम पर सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील की टीम ने नगर निगम को 52 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि महापौर आरती भंडारी एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एनआईटी मैदान में स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी नगरवासियों को भागीदारी निभानी होगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच तहसील श्रीनगर एवं प्रेस क्लब के मध्य खेला गया। तहसील की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब की टीम 59 रन ही बना सकी। तहसील की टीम ने 48 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच नगर निगम और पार्षद 11 के मध्य खेला गया। जिसमें नगर निगम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तहसील और नगर निगम के मध्य हुआ। तहसील ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवरों में 128 रन बनाए। नायब तहसीलदार ने 42 रनों शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर निगम की टीम 76 रन ही बना सकी। तहसील ने फाइनल मुकाबला 52 रनों से जीता। दीपक भंडारी मैन ऑफ द मैच और कुलदीप रावत मोस्ट वैल्युवल प्लेयर रहे। मनीष कोठियाल और पूनम जैन ने अंपायर की भूमिका निभाई।