रीप परियोजना के तहत विकासखण्ड पौड़ी के ल्वाली गांव में इनपुट-आउटपुट सेन्टर का हुआ उद्घाटन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। रीप परियोजना के तहत विकास खण्ड पौड़ी के ल्वाली गांव में इनपुट-आउटपुट सेन्टर का रीबन काटकर किया साधना सीएलएफ के सेन्टर का उद्घाटन। इनपुट-आउटपुट सेंटर खुलने से मिलेगा ग्रामीण लोगो को लाभ। ग्रामीणों को बाजार मूल्य से कम मूल्य पर उपलब्ध होगा कृषि सम्बन्धित सामाग्री। बीज,कृषि संबंधित छोटे उपकरण,चारा,साइलेज,भूसा आदि सामान बाजार से मिलेगा सस्ते दामो में। ग्रामोेल्थान (रीप) परियोजना ग्रामीणों को उद्यम से जोड़नें व सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमें अल्ट्रा पुवर,इंटर प्राइजेस आदि बहुत सी योजनाएं इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों मे चलाई जा रही है,इसी के तहत आज ल्वाली गांव में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना द्वारा अंगीकृत साधना स्वायत्त सहकारिता के इनपुट और उटपुट सेन्टर खोलना गाया जिसमें समस्त प्रकार के पशुआहार,चोकर,चरी,भूसा,भेली,सब्जियों के बीज व कृषि यंत्र बाजार मूल्य से कम मूल्य में मिलेंगे जिससे ग्रामीणों की समय व श्रम की बचत भी होगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे लोकल उत्पादों को भी बाजार मिल सकेगा। आज ग्रमोत्थान (रीप) पौड़ी विकास खण्ड से फाइनेंस असिस्टेंट मोहन कुमार,ल्वाली गांव के ग्राम प्रधान राम स्वरुप,सीएलएफ स्टाफ व बीओडी महम्बरो द्वारा ल्वाली क्षेत्र में साधना सहकारिता के इनपुट आउटपुट सेन्टर का उद्घाटन रीबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने पौड़ी ब्लाक में उमंग,संकेत,रैबार,साधना स्वायत्त सहकारिता को अंगीकृत किया हुआ है जिनके लिए परियोजना कार्य कर रही है जबकि परियोजना द्वारा 2 ओर सहकारिता अंगीकृत करना बाकि है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम स्वरुप का कहना था कि ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना द्वारा उनके गांव में सेन्टर खुलने से उनको बहुत खुशी है इस सेन्टर खुलने से निश्चित ही लोगो को फायदा मिलेगा ओर सस्ते दरो का लोग इस सेन्टर से सामान खरीदकर इसका फायदा उठायेंगे। वहीं ग्रमोत्थान (रीप) पौड़ी विकास खण्ड से फाइनेंस असिस्टेंट मोहन कुमार का कहना था कि पहले ग्रमोणों को यह सभी सामान लेने के लिए बाजार जाना पड़ता था व सभी सामानों के लिए इधर-उधर भटकना पड़़ता था जिससे समय व पैसों की बरबादी होती थी इस सेन्टर खुलने से लोगो का एक ही जगह सभी खेती व पशु सम्बन्धी सामान मिल सकेगा उन्होने कहा कि इसमें गांव क्षेत्र में होने वाले स्थानीय उत्पाद भी खरीदे जाएंगे जिससे उनके सामान को बाजार मिल सकेगा। साथ ही उन्होने कहा की अगले सप्ताह तक दो ओर फेडरेशन में इसे शुरु कर दिया जायेगा। जिला परियोजना प्रबन्धक कुलदीप बिष्ट का कहना था कि पूरे जनपद के सभी 9 ब्लाकों में इसे शुरु किया जा रहा है इस माह के अन्त तक सभी 9 ब्लाका में कम से कम 2 फेडरेशनो यानी 18 ग्रमाीण क्षेत्रो में इनपुट आउटपुट सेन्टर शुरु कर दिया जायेगा। अप्रैल तक पौड़ी जनपद के सभी ब्लोक के सभी फेडरेशन मे इसे शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल एक फेडरेशन में एक सेन्टर खोला जा रहा है। आवश्यकता पड़़ने पर इसे प्रत्येक फेडरेशन में कम से कम 4-4 इनपुट आउटपुट सेन्टर खोले जायेंगे। इस सेन्टर को चलाने का जिम्मा स्थानीय महिला को दिया जायेगा जिससे उस क्षेत्र की एक ग्रामीण महिला को रोजगार भी प्राप्त होगा। इस मौके पर ल्वाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान राम स्वरुप,मोहन कुमार,दिक्षा पटवाल,सुमित्रा बुटोला,रश्मी,साहिल,अंजु देवी आदि बोल्ड महम्बर सहित स्थानिय व्यापारी व लोग मौैजूद रहे।