राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी,चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय शिविर का ग्राम-पाव में शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रमुख क्षेत्र पंचायत विकास खण्ड पोखरी प्रीति भण्डारी रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत ने बताया कि भारत सरकार युवा मंत्रालय के आधीन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रस्तावित होने पर महाविद्यालय द्वारा पाव ग्राम में 50 स्वयं सेवियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस शिविर स्थल की साफ-सफाई की गयी। मुख्य अतिथि प्रीति भण्डारी ने स्वयं सेवियों को सेवा भाव हेतु प्रेरणा एवं मार्ग दर्शन किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ.नन्दकिशोर चमोला ने स्वयं सेवियों को परिवार,समाज के प्रति सेवा भाव के साथ छात्र जीवन में नैतिकता के महत्व पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने प्रदूषण,जल संरक्षण के प्रति स्वयं सेवियों को जागरूक किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष ऋषि प्रसाद भट्ट ने स्वयं सेवियों को अनुशासन के साथ-साथ परिश्रम एवं नियमिता एवं निरन्तरता पर सफलता हेतु मार्ग दर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ.रामानन्द उनियाल,विक्रम सिंह कण्डारी,विमल बिष्ट,विजय कुमार,दीपक रावत,सतीश चमोला,मानवेन्द्र तथा स्वयं सेवी उपस्थित रहे।