राष्ट्रीय मेडिकोज संगठन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के तहत स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। 22 मार्च 2025 को राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन की वीसीएसजी मेडिकल कॉलेज,श्रीनगर इकाई द्वारा एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रकाश ऑप्टिकल्स,श्रीनगर उत्तराखंड के सहयोग से के.बी.मेमोरियल पब्लिक स्कूल,मड़ी,चौरस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन संरक्षक डॉ.सी.एम.एस.रावत एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व में किया गया। आयोजन का समन्वय डॉ.अमन भारद्वाज द्वारा किया गया,जबकि प्रकाश ऑप्टिकल्स के ऑप्टोमेट्रिस्ट अमर्त्य बड़थ्वाल एवं डॉ.तनेश्वर यादव ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कीं। इस सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,प्रदीप भट्ट,सुमन,बिंदु,मीनू,रेखा एवं गीता ने विशेष योगदान दिया। इस नेत्र जांच शिविर में कुल 250 मरीजों की जांच की गई,जिनमें से कई मरीजों को चश्मे और अन्य नेत्र चिकित्सा संबंधी सुझाव दिए गए। यह शिविर स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के ध्येय को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास रहा। राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।