सीएमओ पौड़ी की अध्यक्षता में विकास खण्ड कोट में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ आयोजित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ.पारुल गोयल की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम कोटा,ब्लॉक कोट में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव में पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया गया,ग्रामीण सोबन कुमार द्वारा कहा गया कि हर घर नल योजना के अंतर्गत लगे नलों में पानी नहीं आता। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिना मीटर रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं विद्युत विभाग से कोई भी व्यक्ति मीटर रीडिंग लेने गांव में नहीं आता है वहीं आवारा पशुओं और जंगली जानवरों द्वारा उनकी खेती को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा तार बाढ़ करने की मांग की गई इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा गांव को जोड़ने वाली सड़क के जल्द डामरीकरण करने हेतु कहा गया उनके द्वारा बताया गया कि सड़क पक्की न होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं ग्रामीणों द्वारा गांव में आशा कार्यकत्री की नियुक्ति व व्यास चट्टी में गांव के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा के लिए चिकित्सालय बनाए जाने हेतु कहा गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कोट डॉ.अमित मेहरा,बीईओ विनोद रावत,ग्राम प्रधान उर्मिला देवी,ग्राम विकास अधिकारी अंकित कुमार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हेमंती देशवाल एएनएम कंचन राज ग्रामीण राजी देवी,सरोजनी देवी आदि उपस्थित रहे।