भारतीय योग संस्थान ने किया 51वें निशुल्क केंद्र का उद्घाटन
सचिन शर्मा
देहरादून। प्रातः भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में एक नया निशुल्क केन्द्र श्री राज राजेश्वरी पब्लिक स्कूल नथुवावला में आचार्य नत्थी प्रशाद उनियाल जी स्थानीय पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल जी इस क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती शुभ वंत्ती उपाध्याय जी श्री ओम कुमार दू सजा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ सरस्वती वंदना के साथ इस नए केन्द्र का उद्घाटन समारोह किया गया।
यह भारतीय योग संस्थान का 51 वा निशुल्क योग साधना केन्द्र खोला गया जिसमें देहरादून 50 केन्द्र निशुल्क प्रातः व सायं निरन्तर जारी है जहां आसन प्राणायाम एवं ध्यान के अभ्यास से प्रातः ही हजारों लोगों को स्वस्थ रखने की कला सिखाई जाती हैं ओर केन्द्रों पर आकर अपने जीवन को खुशहाल बनाकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
भारतीय योग संस्थान का उद्देश्य है सर्वे भवंतु सर्वे संतु निरामया सभी समाज के लोग सुखी हो। आज नए केन्द्र में लगभग 110 की संख्या रही ओर नथुवा वाला के क्षेत्र के लोगों ने इसमें भाग लेकर अपने आप को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया यह केन्द्र 365 दिन साल के चलेगा ओर नित्य प्रतिदिन योगाभ्यास करके भरपूर लाभ प्राप्त किया करेंगे आज उद्घाटन समारोह में श्री सत्येंद्र छेत्री जी बी एस पुंडीर जी डॉ भगवती प्रसाद मधवाल जी रानी गुसाईं जी विनीता चौहान जी किरन विरमानी जी सुरेखा जी अंजना जी अनीता जी एवम् संस्थान के कई मुख्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मोहन लाल विरमानी प्रांतीय मंत्री देहरादून ने बताया कि भारतीय योग संस्थान का 52वां निशुल्क योग साधना केन्द्र 26 मार्च को रितु भाटिया जी के नेतृत्व में आराध्रर चोक हनुमान मन्दिर के प्रांगण में खुलने जा रहा है जहां वहां के क्षेत्रवासी केन्द्र में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।