गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत का दो दिवसीय केन्द्रीय समिति सम्मेलन संपन्न
सचिन शर्मा
हरिद्वार। गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत की ओर से 22 मार्च व 23 मार्च 2025 को दो दिवसीय केन्द्रीय समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया यह आभोजन अखण्ड परम धाम आश्रम, रानी गली सप्त सरोवर, हरिद्वार में हुआ।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा, समाज में कुरीति एवं बुराइयों से कैसे बचा जाये बेटियों को शिक्षित व स्वावलम्बन बनाना एवं महिलाओं का उत्थान विषय पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश गिरि (प्रान्त अध्यक्ष OBC, B.J.P उत्तराखण्ड) ने दीप प्रज्वलित कर किया बैठक की अध्यक्षता वैजनाथ गोस्वामी ने की ।
कार्यक्रम का संचालन डा० अमित गिरि (असिस्टेंट प्रोफेसर आर.एस. एम. डिग्री कालेज, धामपुर उत्तर प्रदेश ) ने किया। संयोजक कैप्टन मनोज गिरि ने समाज के उत्थान पर चर्चा की। पत्रकार प्रमोद गिरि (सम्पादक हरि-न्यूज) ने समाज को एकजुट होने पर बल दिया श्री संजय कुमार गिरि (प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़काटल, उत्तरकाशी) ने आदि गुरु शंकराचार्य पर टिप्पणी की। प्रान्त महिला अध्यक्ष जानकी गोस्वामी ने महिला सशक्ति करण पर विचार रखे श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार से आये योगाचार्य मनोज कुमार गिरि ने योग के माध्यम से व्यक्तित्व विकास व समाजिक विकास पर चर्चा की, अलग-अलग प्रांतो से मध्य प्रदेश, झारखण्ड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से गोस्वामी समाज के लोग आये इस अवसर पर श्री राजकेश्वर गिरि, वासुदेव गोस्वामी , उमेश गिरि, शिवम गिरि जगवीर गिरि, जानकी गोस्वामी, ममता गोस्वामी, अर्चना कुमारी, तीसा गोस्वामी, सुनीता गिरि, विरेन्द्र गिरि, आदित्य गिरि, नरेन्द्र गिरि (केन्द्रीय सचिव)धीरज गिरि, मधुसुदन गोस्वामी, शिव गिरि, निरंजन गिरि , दुर्गादास गोस्वामी, शिवकुमार गोस्वामी, आशुतोष गिरि, के.डी. गोस्वामी, देवनाथ गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, उमेश गिरि, जयवीर गिरि, विनय गिरि, राजीव गिरि उपस्थित रहे।