सत्यापन अभियान में सिडकुल पुलिस ने 24 मकान मालिकों के काटे चालान
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना सिडकुल पुलिस द्वारा आज दिनाक 23.03.2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र देवनगर रावली महदूद में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमे थाने पर मौजूद समस्त उपनिरीक्षको द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया अभियान के दौरान करीब 92 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायादारो का सत्यापन न पाए जाने पर 24 मकान मालिको के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराए जाने पर 2,40,000 रुपये के चालान किए गए तथा आमजन को किरायदारो का सत्यपान कराने हेतु जागरुक किया गया।
पुलिस टीम -
उपनिरीक्षक महिपाल सिंह
उपनिरीक्षक मनीषा नेगी
उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट
अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान
अपर उपनिरीक्षक हरीश शाह
का0 रितेन्द्र
का0 वीरेंद्र चौहान
का0 अनिल चौहान
का0 गोपाल चौहान
म0का0 शांता।