विधायक रवि बहादुर ने किया 60 लाख की लागत से बनने वाली सड़को का शिलान्यास
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम अत्मलपुर बौगला व ग्राम खेलड़ी में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़को का उद्धघाटन किया विधायक इंजी रवि बहादुर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में हैं ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर ने विधानसभा के ग्राम अत्मलपुर बौगला व ग्राम खेलड़ी में बनने वाली सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं। उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े पर और आदि लोग मौजूद रहे । ग्राम प्रधान नीरज चौहान प्रधान प्रवीण चौहान लक्ष्य चौहान अक्षय चौहान गौतम हिमांशु अजमद मोदी अफजल सावेज निर्लेश चौहान मनीष कुमार संदीप चिलनिया सागर शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।