नगर पंचायत इमलीखेड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गुलफान अहमद
हरिद्वार। नगर पंचायत इमली खेड़ा उत्थान सेवा समिति स्वयंसेवी संस्था दिल्ली एंव श्री स्वामी भूमानंद मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, वार्ड नं 4, नगर पंचायत इमलीखेड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन (नगर पंचायत इमलीखेड़ा) के संरक्षण में एवं उत्थान सेवा समिति के प्रेजिडेंट संजय कुमार जी, साबिर अंसारी (सचिव), शुभम ओटवाल, मोनू महोर के निर्देशन में किया गया। चिकित्सकों के द्वारा संपूर्ण शरीर का परीक्षण, आँखों के जांच के साथ निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण हुआ। शिविर में सेकड़ो से अधिक लोगों के द्वारा उठाया जा रहा है।
शिविर में अस्पताल से डॉ एस के भारद्वाज (कैंप कॉर्डिनेटर), डॉ अनमोल, डॉ सानिया, डॉ संगीता, डॉ प्रमिला, डॉ प्रज्ञा, डॉ निवि, डॉ महेश, डॉ योगेश चौधरी, मैसी, जैनब, संजना, आँचल, अनामिका, ईशा, सिमरन, रिया, दिव्यम, वंशु, एंजेल आदि ने मरीजों की जांच की।