शहीदी दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार। शहीदों तुम्हारा यह बलिदान ,याद रखेगा हिंदुस्तान। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे अमर रहे जैसे गगन भेदी नारों के बीच शहीद भगत सिंह जोन संबंध उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भगत सिंह जोन के अध्यक्ष नागेश वर्मा और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल के संयोजन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में देश के इस महान सपूत को अपनी भावांजलि देते हुए संस्था के संरक्षक विमल कुमार और जगदीश लाल पाहवा ने कहा की 23 वर्ष की अल्प आयु में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह आज भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। संरक्षक परमानंद पोपली और अनिल अरोड़ा ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा की भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसे सैकड़ो युवाओं के बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उसके लिए हम सदैव अपने इन स्वतंत्रता संग्राम बलिदानियों के ऋणी रहेंगे, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार और महामंत्री प्रदीप कालरा और राम अरोड़ा ने कि देश के लिए शहीद होने वाले इन सभी सपूतों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सदैव उनके दिखाएं रास्ते पर चलते हुए सदैव देश हित के लिए समर्पित रहे।। पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से चैयरमेन प्रमोद पांधी महिला विंग की जिला महामंत्री रेनू अरोरा, उपाध्यक्ष शालू आहूजा पार्षद परविंदर सिंह गिल विकास गुलाटी हरजीत सिंह अनिल खुराना डॉक्टर संदीप कपूर नीलू खन्ना मनीष लखानी विकी तनेजा दीपक टंडन महेंद्र अरोड़ा संजीव बाली राकेश मल्होत्रा विजय अरोड़ा मनोज खुराना दीपक कपूर माधव बेदी जतिन हांडा सुभाष तनेजा अमित पाहवा तिलक राज अरोड़ा नरेश मनचंदा विपिन आदि प्रमुख रूप से थे।