सामाजिक सरोकार सेवा मंच ने किया मेडिकल कैंप का आयोजन
मनन ढींगरा
ऋषिकेश,23 मार्च। समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक बृजमोहन मनोरी उपाध्यक्ष सामाजिक सरोकार सेवा मंच अपर गंगानगर ऋषिकेश के सौजन्य से एक मेडिकल कैंप का आयोजन अपर गंगानगर में किया गया । जिसमें बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों ने मेडिकल चेकअप डॉ शालिनी मिश्रा डी एम पेन मेडिसिन से करवाया । जिसमें मुख्य रूप से सेवा मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह भंडारी, सचिव देवेंद्र कुलियाल, संरक्षक कुंवर सिंह रावत, मातवर सिंह नेगी ,बृजपाल राणा, इंद्र कुमार गोदवानी , प्यारेलाल जुगराण, नीलम मनोरी, दीपा कुलियाल सुशीला भंडारी, शकुंतला और संजू कुलियाल ममता , सीमा खुराना आदि लोग उपस्थित थे।