हरिद्वार पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शराब के धंधे में संलिप्त 02 युवकों को अवैध देशी शराब के साथ अलग -अलग स्थानो (पोस्ट आफिस के पीछे रेलवे पटरी के पास व मस्तराम गली भूपतवाला) से दबोचा। उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
विवरण निम्नवत है-
1-मु0अ0स0-171/25 धारा 60 आब0 अधि0
बनाम- विकास कश्यप पुत्र शिव कुमार निवासी गुरुदेई गली ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
बरामदगी- 24 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
पुलिस टीम
1 उ0नि0 हाकम सिंह
2-का0 अमित भट्ट
3- का0 सुमित
2-मु0अ0स0-172/25 धारा 60 आब0 अधि0
बनाम- सतीश पुत्र रमेश निवासी भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
बरामदगी- 45 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
पुलिस टीम
1 उ0नि0 आशीष नेगी
2-का0 हेमन्त पुरोहीत
3-का0 मनविन्दर।