ऑपरेशन मुक्ति के तहत एएचटीयू ने दो बालकों को परिजनों से मिलाया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी,जूही मनराल (नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में आज दिनांक 22/3/2025 आपरेशन मुक्ति अभियान टीम जनपद हरिद्वार द्वारा "ऑपरेशन मुक्ति अभियान" भिक्षा नहीं शिक्षा दे" अभियान के द्वितीय चरण में जनपद हरिद्वार के सार्वजनिक स्थानों पर जनजागरूक गोष्ठी/नुक्कड़ चौपाल /धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है वही जनपद स्तर पर भिक्षावृत्ति/बाल श्रम/घुमंतू बालक बालिकाओं का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
ऑपरेशन मुक्ति टीम हरिद्वार द्वारा जहां शिक्षा से वंचित स्थानीय बालक बालिकाओं को चिन्हित कर अग्रिम शिक्षा सत्र हेतु जागरूक किया जा रहा है वही अन्य राज्यों के बालक बालिकाओं को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश अनुसार उनके परिजनों के सपुर्द कर उनका प्रवेश उनके राज्यों के विद्यालयों में करवा कर विद्यालय प्रवेश की प्रतिलिपि बाल कल्याण समिति हरिद्वार व उनके स्थानीय क्षेत्र की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए आदेश किया जा रहा है इसी क्रम में आज पूर्व में रेस्क्यू दो बालकों को उनके परिजनों से मिलवाया गया जिसमें एक बालक लविश पुत्र रोहतास उम्र 13 वर्ष निवासी करनाल हरियाणा का है जो की बड़े भाई के डटने पर नाराज होकर हरिद्वार आ गया था और हर की पौड़ी क्षेत्र में भिक्षावृत्ति कर अत्यंत दयनीय अवस्था में अपना जीवन यापन कर रहा था।
वही दूसरा बालक अजय पुत्र अतर सिंह लगभग एक महा पूर्व विद्यालय में वार्षिक परीक्षा से घबराकर भाग कर हरिद्वार आ गया था और गंगा के किनारे आने जाने वाले यात्रियों से पैसे एवं खाने का सामान मांग कर गंगा घाट पर ही अपना जीवन यापन कर रहा था।
दोनों बालकों के सकुशल मिलने पर व हरिद्वार पुलिस ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, अत्यंत मानवीय एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व ऑपरेशन मुक्ति टीम हरिद्वार का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
वही टीम द्वारा आज मायापुर डाम कोठी के पास से कूड़ा बिनते बालक रेहान पुत्र सलीम उम्र 17 वर्ष निवासी संभल उत्तर प्रदेश को अत्यंत दयनीय स्थिति में रेस्क्यू किया गया बालक से पूछताछ की गई तो बालक द्वारा काफी प्रयास करने पर बताया कि वह 8 वर्ष पूर्व घर से भाग कर दिल्ली और हरियाणा और फिर लगभग 2 वर्ष पूर्व हरिद्वार आ गया था और कूड़ा खाली बोतल इकट्ठा कर उन्हें बेचकर रात्रि में रेलवे स्टेशन पर सोकर अपना जीवन यापन कर रहा था ।
प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर उक्त बालक का चिकित्सा परीक्षण करवा कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजना सैनी के आदेश अनुसार खुला आश्रय गृह कनखल मैं संरक्षण दिलवाया गया एवं बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम : जनपद हरिद्वार
1 निरीक्षक विजय सिंह
2 हेका0 राकेश कुमार
3 का0 मुकेश कुमार
4 का0 दीपक चन्द
5 काo जयराज सिंह
6 का0 वसीम
7 मका0 बबीता
8 मका0 गीता।