शहीदी दिवस पर छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से राजगुरु, सुखदेव, भक्त सिंह के शहीदी दिवस पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन CMI हास्पिटल पीठ बाजार ज्वालापुर मै किया गया । जो निफा संगठन के द्वारा गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे संगठन की सहभागिता की गई । इस अवसर पर संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बबीता योगाचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष निरू कौशिक ,प्रदेश महामन्त्री मनजीत कौर , साधना राघव यूथ संयोजक आरती मेहता, समाज सेवी भाई विश्वास सक्सेना ,मीनी पुरी, रवी कुमार ,अजीत ,आशुतोष राणा ,महेन्द्र ,एडवोकेट विनोद कुमार ओर हमारी पुरी टीम उपस्थित रही । लगभग 30 यूनिट का दान किया गया ।
CmI हॉस्पीटल से डाॅ प्रदीप कुमार ,व अंसुल जैन उपस्थित रहे।