ब्रह्मलीन सिया बल्लभ दास की स्मृति में विशाल संत समागम का आयोजन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 23 मार्च 2025 को श्री सिया बल्लभ कुटी सजनपुर बाहर पीली में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 सिया बल्लभ दास जी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया संत समागम तथा भक्तजनों को संबोधित करते हुए कुटिया के श्री महंत मुरारी दास जी महाराज ने कहा जिस पर कृपा राम की हो वह पत्थर भी तर जाते हैं इस संसार में भगवान राम के नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है भगवान के साथ उनके कार्य में हनुमान जी के साथ छल करने हेतु छद्म रूप रख पहाड़ों के बीच सरोवर के किनारे राम नाम की महिमा का गुणगान करने वाले असुर कालनेमि ने हनुमान जी का मार्ग अवरुद्ध करने हेतु राम नाम की महिमा गाई किंतु अंतिम समय में हनुमान जी द्वारा पहचान लियें जाने पर हनुमान जी की गदा के प्रहार से परलोक चला गया उसके लियें स्वर्ग के दरवाजे रात्रि में भी खोल दिये गये क्योंकि भले ही छल के लिये ही सही किंतु उसने कुछ पल राम नाम की महिमा का गुणगान किया इसी प्रकार माता अहिल्या ने पाषाण में होते हुए भी राम नाम की महिमा का गुणगान किया राम जी के पैर की एक ठोकर ने उन्हें पुनः नारी स्वरूप प्रदान किया गुरु की आज्ञा पाकर माता शबरी ने सदियों तक राम की बाट देखी और रोज उनके लियें फूलों से मार्ग को सजाया एक दिन भगवान राम को उनकी पुकार सुन उनकी कुटिया में उन्हें दर्शन देने जाना पड़ा भक्ति बड़ी ही अनमोल होती है वह किसी भी स्वरूप में की जाये फलदाई होती है राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है अंतिम समय में रावण ने राम का नाम पुकारा अंतिम समय में पुतना ने भगवान कृष्ण का नाम पुकारा अंतिम समय में तड़का ने भगवान राम का नाम पुकारा ऐसे ही अनेकों उदाहरण है उन्हें सत्य के मार्ग पर आना पड़ा क्योंकि राम नाम सुखदाई भजन करो भाई यह जीवन दो दिन का जिसने जीवन के अंतिम पल में भी भगवान राम का नाम ले लिया हो उसके लिये स्वर्ग और बैकुंठ दोनों के दरवाजे खुल जाते हैं इसलिये जब भी समय मिले अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में धर्म-कर्म दान सत्कर्म पूजा पाठ करो यही आपको भवसागर पार करायेंगे इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत विनोद महाराज महंत प्रेमानंद महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत आकाश गिरी महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज साध्वी मां जगदंबा जगदंबा सिद्ध शक्तिपीठ आश्रम रानी पोखरी कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद परवीन कश्यप सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।