मसूरी में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के तत्वावधान में पिक्चर पैलेस चौक पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और देश की आजादी में उनके योगदान को याद कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव अमर रहे के नारे लगाये। इस अवसर पर नगर के विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने देश की आजादी में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के योगदान को याद किया। उन्होंने असमानता को समाप्त करने और समाजवाद के सपनों को साकार करने की मांग की। इस बात पर जोर दिया गया कि समय-समय पर शहीदों को याद करने की जरूरत है, ताकि युवा पीढ़ी देश की आजादी में शहीदों के योगदान को समझ सके। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में भाईचारा और शांति बनाए रखना सबसे बड़ी आवश्यकता है । हमें क्षेत्र, जाति, धर्म और दलगत राजनीति को तिलांजलि देकर जो लोग देश के लिए शहीद हुए उनके त्याग बलिदान को याद कर उनकी देशभक्ति का अनुशरण करना चाहिए । इप्टा की सदस्य ममता कुमार ने कहा कि इप्टा विगत कई वर्शो से भगत सिंह की षहादत पर याद करता रहा है ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी का फंदा चूमा आज उनकी बदौलत ही देश आजाद हुआ। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि आज देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में संकल्प लें कि नफरत फैलाने वालों को समाज स्वीकार न करे।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, अमित भटट, सुधीर डोभाल, देवी गोदियाल, असलम खान, मनोज टम्टा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।