मसूरी में 24 करोड़ की लागत से बन रहे मोतीलाल नेहरू मार्ग की गुणवत्ता पर लोगो ने उठाये सवाल
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश ने मसूरी में राज्य योजना के तहत मोतीलाल नेहरू मार्ग पर 4 किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण कार्य ₹ 2 करोड 73 लाख 43 हजार की लागत से किया जा रहा है परन्तु कार्य की गुणवत्ता को लेकर लोगों में भारी आक्रोष देखा जा रहा है। जिसको लेकर सडक निर्माण का कार्य विवादो में धिरता हुआ नजर आ रहा हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर के नेतृत्व में स्थानीय जनता निर्माधीन सडक पर पहुची और मसूरी विधायक और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वस सडक निर्माण की योजना में भ्रश्टाचार का आरोप लगाया। वहीं सड़क निर्माण के दौरान कोई भी लोक निर्माण विभाग का सक्षम अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया
क्षेत्रीय सभासद जसबीर कौर और स्थानीय लोगो ने कहा कि करीब 15 साल के बाद मोतीलाल नेहरू मार्ग का 4 किलोमीटर की सड़क का पुनर्निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर भालपा राजनीतिक फायदा उठाते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दो दिन पूर्व गांधी चौक पर किसी पुरानी सडक के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ।ठेकेदार द्वारा सड़क को बनाने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और ना ही सड़क किनारे नाली बनाने को लेकर कोई कार्य दिख रहा है उन्होंने कहा कि सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी है जिसके प्रमाण उनके पास है ऐसे में उन्होंने कहा कि जनता की गाड़ी कमाई को किसी भी हाल में ठिकाने नहीं लिखते दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर जनता को सकारात्मक जवाब नहीं देते तो वह सड़क का निर्माण नहीं होने देंग।
ेलोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अभी सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है ऐसे में पहले सड़क के कुछ हिस्से पर पहले लेयर डाली गई है जिसके बाद दूसरी लेयर डालने का काम किया जाता है परंतु कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर सड़क के निर्माण पर बेवजह विरोध कर रहे हैं जिसपर कार्यवाही की जायेगी।
ेलोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सभी अधिकारी मौके पर है और जिस समय लोग वहां पहुंचे हैं तब वह और सडक निर्माण करने वाले मजदूर लंच पर गए हुए थ। उन्होने कहा कि सडक निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जा रही है पहले सरध में 50एमएम का पहले लेयर डाली गई है वहीं 30 एमएम की दूसरी लेयर दूसरे चरण में डाली जानी है । ऐसे में सड़क निर्माण पूरा होने से पहले ही विरोध किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार है सड़क निर्माण कर रहा ठेकेदार की 2 साल की सडक के गुणवत्ता को लेकर जवाबदेयी है और अगर 2 साल तक सड़क में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसको लेकर ठेकेदार जिम्मेदार है। उन्होने बताया कि अगर ठेकेदार द्वारा दो साल के भीतर खराब हुई सड़क को तय समय पर ठीक नहीं कर तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर बीएस नेगी, पंकज कपूर, वीरेन्द्र कैन्तुरा, तेजपाल रौथाण, राहुल अग्रवाल, कुंदन सिंह, मंजू, परवीन कपूर, गोपी थापा, श्याम लाल सहित कई लोग मौजूद थे।