मसूरी में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया किनारा
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3 साल पूर्ण होने पर मसूरी के झूला घर पर कार्यक्रम आयोजित कराया गया जहां पर एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 3 साल पर पूरे होने पर किए जाने वाले संबोधन को लाइव दिखाया जा जाना था परंतु मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल पूरे होने पर मात्र तीन ही लोग नजर आए। झूलाघर में आयोजित कार्यक्रम में ना तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और ना ही आम जनता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंची। कार्यक्रम में लोगों के बैठने के लिये लगी सारी कुर्सियां खाली थी वहीं जब मुख्यमंत्री का संबोधन हो रहा था तो मात्र तीन ही आदमी वहां पर मौजूद थे जो उनको सुन रहे थे । सवाल उठता है कि जहां पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के तीन साल परे होने को धूमधाम से मना कर जनता के बीच में सरकार की सेवा सुशासन और विकास की बातें कर रहे थे वही मसूरी में ना तो भारतीय जनता पार्टी और ना ही आम लोगों को इससे कोई मतलब है लोगों का कहना है कि यह दुर्भाग्य है कि मसूरी में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगने के बाद भी लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल पूरे होने को नहीं मना रहे हैं इससे साफ है कि प्रदेश की जनता धामी सरकार को कार्यो से खुष नही हैं ना तो प्रदेष में विकास हुआ है और ना ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है आज शराब, खनन और भू माफिया प्रदेश में हावी हो चुके हैं जिससे लोगों का विश्वास पुष्कर सिंह धामी की सरकार से उठ गया है आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है कोई भी अधिकारी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है पीड़ित परेशान है परंतु सरकार अपने 3 साल की कामयाबी को गिनवाने का काम कर रही है। वही भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद तीन कार्यक्रता ने कहा कि देहरादून में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण मसूरी में भाजपा का कोई बड़ा नेता मसूरी में मौजूद नही है और कुछ कार्यकर्ता भगत सिंह की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गये है। उन्होंने माना की मसूरी में आयोजित कार्यक्रम मेें भाजपा के कार्यकर्ता और लोगों को प्रतिभाग करना चाहिये था। इस मौके पर मनीष कुकषाल, विजेन्द्र भंडारी और विजय विंदवाल मौजूद थे।