शहीद दिवस पर समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट ने आयोजित किया 28वां रक्तदान शिविर
पंकज राज चौहान
रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट द्वारा भारत माता के वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद दिवस पर विगत अठ्ठाईस वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन करता आ रहा है। इस श्रृंखला में इस वर्ष में विशाल रक्तदान शिविर हरमिलाप धर्मशाला,रुड़की में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल रामकृष्ण रमेश कमान अधिकारी 84-उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक,डॉक्टर संजीव अग्रवाल,डॉक्टर मनीष अग्रवाल और अनिल नर्नोली आदि ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर को सफल बनाने में संयुक्त चिकित्सालय रुड़की,मदर टेरेसा ब्लड बैंक,रुड़की ब्लड बैंक सेंटर रुड़की को शिविर में एकत्रित रक्त तीनों ब्लड बैंक को दिया गया।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने कहा कि समर्पण संस्था लगातार पूरे वर्ष रक्तदान करती है और इस संस्था से जुड़े हुए मुझे छब्बीस साल हो गए हैं,जो अनुभव उनके साथ मिलता है वह बहुत ही प्रेरणादायक होता है।महिला शाखा संरक्षक डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया जब भी हमें रक्त की जरूरत पड़ती है,मरीजों के लिए हम समर्पण संस्था को फोन करते हैं,वह तुरंत हमें मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराते हैं।उन्होंने संस्था के कार्यों बेमिसाल बताया और संस्था लगातार विस्तार करती जा रही है।अनेक सामाजिक कार्यक्रम सुंदर व्यवस्थित होते हैं।आज शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था ने यह शिविर का आयोजन किया,जिसमें सभी युवा बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं।मैं सभी रक्त वीरों को हृदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं।संस्था अध्यक्ष नरेश यादव व संदीप गोयल ने रक्त वीरों का रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए रक्तदान के लाभ बताएं।समर्पण के साथ ही शिविर के मुख्य सहयोगी अदानी समूह एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रहे।संस्था के संरक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक ने शिविर में रक्तदाताओं का रक्तदान के लाभ एवं अपने स्वयं के प्रति लाभदायक बताया।रक्तदान शिविर में 190 यूनिट रक्त रक्तदान शिविर में प्राप्त हुआ।शिविर में एनसीसी के कैंडिडेट का सहयोग रहा।विभिन्न विद्यालय से बच्चे ने रक्तदान किया,जिसमें मदरहुड यूनिवर्सिटी,फोनिक्स कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी,बीएसएम कॉलेज और मैथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज अन्य कॉलेजों के बच्चे पहुंचे और अदानी ग्रुप,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं शहर से भी बहुत लोग रक्तदान करने पहुंचे।
इस अवसर पर संस्था से अंकुर त्यागी,अनूप बंसल,रवि कपूर,राजकुमार सोनकर,विकास गुप्ता,संजीव सैनी,श्रवन सैनी,संदीप यादव,मनोज मेहरा,सरदार इंद्रजीत सिंह,टिंकू,विकास सैनी,अरुण कोहली,संजय गोयल, अपेक्षित त्यागी,गजेंद्र शर्मा,शैलेश बंसल,गौरव अग्रवाल,शैलेश सिंघल,हर्षित गर्ग,प्रणाय गोयल,आयुष पुंडीर,आयुष वर्मा,सचिन शर्मा,अमित त्यागी,राजकीय ब्लड बैंक प्रभावी रजत सैनी व उनकी टीम,मदर टेरेसा ब्लड बैंक की प्रभारी नीलिमा सैनी एवं उनकी टीम,रुड़की ब्लड सेंटर डॉक्टर अखिल सैनी एवं उनकी टीम ,महिला शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता,महिला शाखा महामंत्री एडवोकेट प्रीति अग्रवाल,बबीता यादव,नीलम सिंघल आदि मौजूद रहे।