डीपीएस दौलतपुर में धूमधाम से आयोजित किया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान विकास गोयल, श्रीमान शशिकांत त्यागी, श्रीमती सुजाता त्यागी, श्रीमान चन्द्र शेखर सिंह और श्रीमती प्रिया राकेश जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने 'आदि शंकराचार्य जी' द्वारा रचित 'निर्वाण षटकम' की प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर की कड़ी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट परिणामों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।