कांग्रेस ने मदरसों की सीलिंग रोके जाने को लेकर जिलाधिकारी को दिया पत्र
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी
हरिद्वार। जनपद में हाल ही में बिना पूर्व सूचना एवं नोटिस दिये सील की घटनाएं सामने आई है यह कार्यवाही संविधान के अनुच्छेद 26 और 30 के तहत धार्मिक और शक्षिणिक संस्थानो कों प्रदत्त अधिकारों का उल्लघंन होती है इन मदरसों में इस्लाम की महजबीं तालीम दी जाती है
जो संविधान द्वारा संरक्षित है कई मदरसों ने आवाश्यक अनुमति और पंजीकरण के लिए सरकार को वर्षों पूर्व आवेदन किये है जिन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया उचित प्रिक्रिया और सूचना के की गई सिलिग की कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है और इसमें समुदाय में असंतोष व्यक्त हों रहा है पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वार राव आफाक ने कहा है कि मदरसों की सीलिंग की कार्यवाही को तत्काल रोक लगाई जाए और सभी संबंधित के साथ संवाद स्थापित उचित समाधान निकाला जाएं जिससे संविधान प्रदान अधिकारों का सम्मान बना रहे और सामुदायिक सौहार्द भी प्रभावित न हो।
इस दौरान मौलाना आरिफ़ नईम कुरैशी हाजी इरफान गुलबहार राजेन्द्र श्रीवास्तव राव फरमान राव हामिद सुनील चौहान शादाब कुरैशी गुलशनवर उर्फ बुला चौधरी राव कासिफ अरशद ख़्वाजा आदि लोग मौजूद रहे।