5 लाख के पार पहुंचा चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेग सिंह नारंग
देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अभी से रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा लाखों में पहुंच गया है।चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा तीन दिन में 5 लाख के पार पहुंच गया है।
पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी डेटा के अनुसार, यमुनोत्री के लिए 93,803, गंगोत्री के लिए 96,445, केदारनाथ के लिए 166 हजार 576 और बदरीनाथ धाम के लिए 1.55 लाख 46 के रजिस्ट्रेशन हुए है। हेमकुंड साहिब के लिए 5151 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। शुरुआती तीन दिनों में चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या 5.17 लाख पहुंच गई है।