आम मुसलमान के हित में है वक्फ संशोधन बिल - शमशाद मीर
सलीम अब्बासी
हरिद्वार। राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया। मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि यह बिल आम मुसलमान के हित में है। जो भी इसका विरोध कर रहा है वह अपने निजी फायदे के कारण कर रहा है। वक्फ की संपत्तियों में कभी भी पसमांदा मुस्लिम को हिस्सेदारी नहीं मिली यह भी एक अन्याय है।
वक्फ संपत्ति का पसमांदा मुसलमानों को क्यों लाभ नहीं
मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि सरकार जो बिल ला रही है इससे पसमांदा मुसलमान को कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अशराफ ( उच्च जाती ) का वक्फ की संपत्ति पर कब्जा है। आजादी के बाद से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या अन्य मुस्लिम संगठन किसी ने पसमांदा मुसलमान के प्रति चिंता नहीं जताई।
अब तक वक्फ संपत्ति से किसी भी पसमांदा मुसलमान को कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया। आज तमाम मुस्लिम संगठन मिलकर अभियान चला रहे हैं। मगर आज तक पसमांदा मुसलमान की भलाई के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया।
यह बिल जो सरकार ला रही है, इसमें महिलाओं को हिस्सेदारी मिलेगी एक यह अच्छा कदम है। बिल आने से गरीब पसमांदा मुसलमान को लाभ मिलेगा। इसलिए हम इसके समर्थन में हैं और विरोध करने वालों का विरोध कर रहे हैं।
वक्फ बिल आने से पसमांदा मुसलमानों को मिलेगा फायदा
मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं जिनका वक्फ कि संपत्तियों पर कब्जा है और वह इससे लाभ उठा रहे हैं। पसमांदा मुसलमान से अपील है कि बिल का विरोध करने वाले धर्मगुरु और संगठनों की बातों में ना आए। वक्फ बोर्ड में आज तक किसी भी पसमांदा मुसलमान को अध्यक्ष नहीं बनाया गया।
जो भी अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने बड़े स्तर पर घोटाले किए हैं इन सब की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। इस बिल से आम मुसलमान का कोई नुकसान नहीं है। इसलिए मेरी आम मुसलमान से अपील है कि वह इसका बिल्कुल भी विरोध ना करें और बिल को आने दें। अगर यह बिल आ जाता है तो पसमांदा मुसलमान को फायदा जरूर मिलेगा।
मोहम्मद शमशाद मीर ने असदुद्दीन ओवैसी से कहा आप मुसलमान की बात करते हो आज तक आपने कभी पसमांदा मुसलमान का जिक्र किया है।
उनको लाभ पहुंचाने की हिमायत की है आप राष्ट्रवादी पसमांदा मुसलमान को जोकर बताते हो।
मैं आपको मीडिया के माध्यम से चैलेंज करता हूं आप मीडिया के सामने आए और जवाब दें क्या पसमांदा मुसलमान जोकर है।
तो मैं आपको कहना चाहूंगा आप मिस्कीन के हक खाने वाले अशराफ नेता हो जो सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति करते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी साहब इमरान मसूद साहब मौलाना मदनी साहब क्या आज तक पसमांदा मुसलमान को अपने लाभ पहुंचाने का काम किया है उनकी हिमायत करने का काम किया है।
आज भारत का मुस्लिम पसमांदा समाज आपसे पूछ रहा है ओवैसी साहब चंद सवालो का आप मीडिया के माध्यम से जवाब दो ।
वक्फ बोर्ड के द्वारा क्या कभी भविष्य में आप लोगों ने मुस्लिम पसमांदा समाज गरीब यतीम मिस्कीन बेटियों की शादी कराई।
वक्फ बोर्ड के द्वारा देश में क्या स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बनाई गई।
वक्फ बोर्ड के द्वारा क्या कभी बेवाओ की पेंशन देने की योजना बनाई गई।
वक्फ बोर्ड के द्वारा क्या यतीम मिस्किन बच्चों के लिए हॉस्टल या यतीम खाने बनवाए गए।
वक्फ बोर्ड के द्वारा कभी पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चों के लिए क्या कभी रोजगार की योजना बनाई गई।
वक्फ बोर्ड के द्वारा जो बेसहारा है घर गृहस्ती वाले हैं बुजुर्ग हैं क्या कभी उनके लिए पक्के मकान बनवाए गए या फिर उनको जमीन अलॉट की गई।
आज भारत का मुस्लिम पसमांदा समाज जाग गया है हम पसमांदा मुसलमान को घर-घर जाकर समझने का काम करेंगे जागरूक करने का काम करेंगे और संपूर्ण भारत में पसमांदा समाज की ओर से सभी प्रदेशों में मीडिया कांफ्रेंस की जाएगी,ताकि पसमांदा मुसलमान को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।