गुरुकुल कांगड़ी विवि के छात्रों ने माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पीयूष सूरी/मनीषा सूरी
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के छात्रों ने 23 मार्च को शहीद दिवस पर भगत सिंह चौक हरिद्वार में शहीद ए आजम भगत सिंह को माला अर्पण कर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशु मलिक ने कहा 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर, हम उन वीर शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन! उनकी शहादत ने हमें आजादी की राह दिखाई। आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों की शहादत को हमेशा याद रखेंगे। उनकी वीरता और बलिदान ने हमें आजादी दिलाई।
शहीदों की शहादत से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखेंगे
इस कार्यक्रम में आर्यन रोड, हैप्पी गुज्जर , प्रणव चौधरी, रोहन, शिवम् सैनी, विजय कुमार, गौरव दलाल, वंश चौहान, विनायक कंबोज, शिवम् पुंडीर, आकाश पाल, नीरज यादव, अर्जुन आदि छात्र मौजूद रहे।