रेलवे प्रशासन के खिलाफ कुलियों ने हरिद्वार विधायक को दिया ज्ञापन
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लंबे अरसे से यात्रियों का सामान ढोकर अपने परिवार तथा अपना पेट पालने वाले कुलियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन प्रशासन की तानाशाही के विरुद्ध पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की ज्ञात होगी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दो ईवी रिक्शा संचालित कि जा रही है जो तीर्थ यात्रियों का समान ढो रही है जिसके चलते स्टेशन पर वर्षों से अपनी सेवाये दे रहे 96 कुलियों का रोजगार ठप हो गया है सभी कुलियों ने मेयर श्रीमती किरण जैसल के पति श्री सुभाष चंद्र जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता है की मौजूदगी में माननीय मदन कौशिक को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंप कर कुलियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष किशन कुमार राजू मनोचा हबीब अहमद अनीश खान सहित सभी कुली ज्ञापन देने में मौजूद थे माननीय मदन कौशिक जी ने कुलियों की समस्याओं से उन्हें शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया।