ऑपरेशन मुक्ति के तहत एएचटीयू ने कलियर शरीफ में चलाया जन जागरूकता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/ पीयूष सूरी
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी, जूही मनराल (नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में दिनांक 24/03/2025 को आपरेशन मुक्ति अभियान टीम जनपद हरिद्वार द्वारा "ऑपरेशन मुक्ति अभियान" भिक्षा नहीं शिक्षा दे" अभियान के द्वितीय चरण में जनपद हरिद्वार के सार्वजनिक स्थानों पर जनजागरूक गोष्ठी के माध्यम से आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा हैं।
इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति टीम चतुर्थ देहात क्षेत्र के कलियर शरीफ दरगाह परिसर में बाहर से आए जायरीनों/मुकामी वाशिंदे को अपर अप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार व कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार द्वार अभियान से रु ब रु कराते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति जिसकी थीम है "भिक्षा नहीं शिक्षा दें" के बारे में जागरूक करते हुए अपील की गई कि इस अभियान में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने हेतु पुलिस का सहयोग करें।
साथ ही शिक्षा का महत्व बताते हुए यह भी बताया अगर आपके आस पास कोई ऐसा बच्चा है जो पढ़ नहीं पा रहा है और पढ़ना चाहता है तो उसके बारे में हमें बताए हमारी टीम द्वारा उस बच्चे का दाखिला निकटतम स्कूल में कराया जाएगा।
जागरूक गोष्ठी के बाद सभी लोगों द्वारा अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में इस प्रकार की जो पहल पुलिस द्वारा की जा रही है, हम तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं उन आला अधिकारियों का जिन्होंने इसको चलाया हैं और हम हर कदम पर ऑपरेशन मुक्ति टीम के साथ है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम : जनपद हरिद्वार
1 ASI देवेंद्र कुमार
2 हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल
3 कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार
4 कॉन्स्टेबल वसीम।