स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट ने लिया स्वच्छता का संकल्प
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। मिशन पर्यावरण संरक्षण से स्वास्थ्य संवर्धन की ओर का संकल्प लेते हुए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट एवं हिम विलेज ई प्रहरी फाउंडेशन द्वारा थीम- 'जैसे स्वच्छ है घर बार, वैसे सुंदर हो हरिद्वार' के आधार पर हरिद्वार स्थित चमगादड़ टापू के पास स्वास्तिक संकल्प घाट एवं मां गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान, नमामि गंगे आदि उद्देश्यों की पूर्ति हेतु यह स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया है साथ ही गंगा किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने का निवेदन भी प्रशासन से किया गया व बताया कि गंगा किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियां जहां गंदगी फैलाने का मुख्य कारण बन रही हैं तो वहीं आए दिन नशेड़ियों का अड्डा व मीट मांस खाने की वीडियो भी सोशल मीडिया में देखी जा रही है जो स्वच्छ भारत अभियान एवं नमामि गंगे आदि अभियानों को भी धूमिल कर रही हैं।
कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए समाजसेवी कपिल जौनसारी ने कहा की मां गंगा से हम सबकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं इसीलिए इसे गंदा करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर एम. संजीव, पारस त्यागी, आदित्य प्याकुरेल, अजय, अनूप आर्य , रितेश पांडेय, सुरभि गुप्ता, वर्षा यादव, नीरज शर्मा, वशिष्ठ पांडेय आदि स्वयंसेवियों ने सहभागिता निभाई।