चोरी की स्कूटी के साथ कनखल पुलिस ने वाहन चोर दबोचा
पृथु त्रिपाठी
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक छात्र चोर को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 17.03.25 को वादी श्री सत्याम राठौर पुत्र नन्द किशोर निवासी बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार द्वारा दिनांक 23.07325 को खुद की स्कूटी नम्बर U K08 A W 9875 व मोबाईल फोन को पहाडी बाजार कनखल से स्कूटी चोरी होने के सम्बन्ध मे तहरीर दी जिसके आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 80/25 धारा 303 (2) BNS पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक नगर पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैकडों सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी की गई ।
घटना के अनावरण का विवरण – दिनांक 23.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा श्री यन्त्र पुलिया के पार चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी स्पलेण्डर नम्बर UK08AW9875 व एक मोबाईल फोन 1 प्लस सहित तुषार पुत्र रधुनन्दन सिहं निवासी गंगा बिहार कालौनी म0 न0 38 भूपतवाला थाना को0 नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है ।
पुलिस टीम थाना कनखलः-
1- उ0नि0 धनराम शर्मा
2- का0 407 सतेन्द्र रावत
3- का0 653 उमेद सिहं।