राइंका वीरभद्र में आयोजित आईडीपीएल वेटरन फुटबॉल कप टूर्नामेंट संपन्न
मनन ढींगरा
ऋषिकेश। राज्य सरकार के सफल तीन वर्षों के कार्यकाल पर पीएम राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में प्रथम आईडीपीएल वेटरन फुटबॉल कप टूर्नामेंट संपन्न हुआ । उद्घाटन सत्र में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए गए।यह टूर्नामेंट भी इसी किसी की एक कड़ी है ।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि खेल आज आवश्यकता बन गई है क्योंकि विकास की इस दौड़ में शारीरिक श्रम दिन पर दिन काम होता जा रहा है तो प्रत्येक को खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में जिले की 12 वेतन आयु 40 प्लस फुटबॉल टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में लीग कम नॉट आउट के आधार पर खेली गई ।
प्रथम सेमीफाइनल में शिवालिक ने उत्तराखंड मास्टर ए टीम को पेनल्टी शॉट आउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में मॉर्निंग स्टार ने उत्तराखंड मास्टर भी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हराया ।
फाइनल मैच मॉर्निंग स्टार तथा शिवालिक एफसी के बीच खेला गया जिसमें मॉर्निंग स्टार ने 1 - 0 से जीत हासिल की ।
समापन अवसर पर नवनिर्वाचित मीरा नगर के पार्षद हर्षवर्धन रावत ने सभी रनर और विनर टीम को ट्रॉफी और विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर खेल संयोजक मेजर सुशील रावत, हरेंद्र सिंह राणा,सेवा निवृत देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, भरत सिंह, बिपिन रावत, वहिद अहमद, सुदेश शर्मा ,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, केशवानंद ममगाई, पंकज , गोपाल रावत आदि उपस्थित रहे।