उच्च शिक्षा मंत्री ने प्राध्यापकों के दल को शैक्षिक भ्रमण के लिए किया रवाना
मनन ढींगरा
देहरादून। 24 मार्च 2025 को “मुख्य मंत्री “उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञान वर्धन प्रशिक्षण योजना (शैक्षिक भ्रमण) के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से मानविकी विषय के 40 प्राध्यापकों के दल को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून से हरी झंडी दिखाकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के लिए रवाना किया । इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा डॉ.रंजित कुमार सिन्हा,उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.अंजू अग्रवाल,उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव प्रो.आनंद सिंह उनियाल प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम उच्च शिक्षा निदेशक ,प्राचार्य महाविद्यालय तथा प्रो.यतीश वशिष्ठ द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक ने ,उच्च शिक्षा मंत्री ,उच्च शिक्षा सचिव को योजना के विषय में बताते हुए भ्रमण पर जाने वाले सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह योजना उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी,शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन के लिए यह योजना उत्तराखंड शासन का एक सराहनीय प्रयास है ।
उच्च शिक्षा सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा ने प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सभी प्राध्यापकों को कुछ नया सीखने को मिलेगा,आप सभी प्राध्यापक वहाँ जाकर देखेंगे कि what they are doing,?why they are doing ?हाउ they are doing ?
आप वहाँ जो कुछ भी सीखते हैं उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे तथा अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा करेंगे ।
माननीय उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक शिक्षक को स्वयं को नित नए ज्ञान के साथ तैयार करना होगा ताकि कक्षा शिक्षण रोचक बने और भारतीय उच्च शिक्षा विश्व पायदान पर अपना उच्च स्थान बना सकें ।
अंत में प्राचार्य महाविद्यालय ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री,उच्च शिक्षा सचिव,उच्च शिक्षा निदेशक,उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापकों का हार्दिक अभिनंदन तथा धन्यवाद ज्ञापित किया ।