एनएसएस के 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारम्भ
मनन ढींगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार की एनएसएस युनिट का आज से 7 दिवसीय विशिष्ट शिविर का शुभारम्भ विद्यादेवी मेमोरियल इण्टल कॉलेज, कटारपुर में हुआ। शिविर का शुभारम्भ संस्थान के डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं राज्य सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह सहित विद्यालय के प्रबंधक श्री सुदेश चौहान, प्रिंसिपल शारदा चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक ओमवीर सिंह, श्रीमती पप्पी चौहान, उपग्राम प्रधान नीलिशा चौहान द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। सर्वप्रथम स्वंयसंेवियो सौम्या, संजना, कनिष्का, सृष्टि, प्रिया बख्शी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात एनएसएस स्वंयसेवियों अनन्या, भूमिका, अभिषेक, उमंग एवं मन्नु द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिये‘ गाया गया। एनएसएस के उद्देश्यों एवं महत्व पर काजल, निशा, सोनी एवं सोनिया ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
मंच का संचालन संस्थान के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने किया एवं सभी स्वंयसेवियों को शुभकॉमनायें एवं आगे बढने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, साथ उन्होंने ही विकट परिस्तिथियों में किस प्रकार आगे बढे इस पर प्रकाश डाला। डीन (एकेडेमिक) ने स्वंयसेवियों को सेवाभाव पर जनजागरूकता फैलाने का सुझाव दिया।
इस आयोजन में मिनाक्षी सिंघल, विशाखा, अशोक कुमार एवं कुमारप्रीत आदि शिक्षकगण स्वंयसेवियों सहित उपस्थित रहे।