भारत सरकार मंत्रालय के सदस्यों ने की तहसीलदार प्रियंका रानी से मुलाकात
फुरकान अंसारी
हरिद्वार। केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के हरिद्वार जिला सदस्य व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ और केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के ज्वालापुर तहसील कोऑर्डिनेटर तनवीर खान ने ज्वालापुर तहसीलदार प्रियंका रानी से शिष्टाचार भेंट की है। इस दौरान जनता के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निस्तारण एवं स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। भारत सरकार मंत्रालय के हरिद्वार जिला सदस्य मोहम्मद आरिफ ने बताया कि तहसीलदार तहसील के प्रशासन का नेतृत्व करने के साथ-साथ भूमि, कर और राजस्व से संबंधित मामलों की अध्यक्षता करते हैं। जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। जो अपने कर्तव्य का पालन कर विभागीय संबंधित समस्याओं का समाधान करके जनहित को राहत देने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि न्यायिक शक्ति प्राप्त तहसीलदार प्रियंका रानी जिस तरह कर्मठता के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर जन समस्याओं का समाधान कर रही हैं। वह तारीफें काबिल है।