सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज में पोस्टर,रंगोली प्रतियोगिता व संगोष्ठी का आयोजन
सचिन शर्मा
रायवाला। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम नमामि गंगे की आई० ई० सी० गतिविधियों के क्रम में आज स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कला में पोस्टर, रंगोली, ग्रीन हरिद्वार उद्देश्य की पूर्ति के लिए वृक्षारोपण एवं एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरिपुर क्षेत्र की ग्राम प्रधान श्रीमती गीतांजलि ज़ख्मोला व विद्यालय परिवार के शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता, हरिपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजीव काला, एनएसएस प्रभारी विकास कुमार व अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ शकुंज राजपूत द्वारा गंगा का अस्तित्व क्यों खतरे में है व इसकी स्वच्छता क्यों जरूरी हैं विभिन्न आंकड़ों को रखकर व्याख्यान दिया गया । साथ ही विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वह गंगा की स्वच्छता व संरक्षणता के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री गीतांजलि ज़ख्मोला जी ने कहां की हरिद्वार एक पवित्र नगरी है जो की गंगा के कारण प्रसिद्ध है, जहां पर आए ना आए दिन कोई स्नान चलता रहता है और लाखों की संख्या में दूर-दूर से यात्री आते हैं और किसी न किसी तरीके से गंगा को प्रदूषित करते हैं और आगे रहते हुए श्री श्रीमती ज़ख्मोला जी ने आश्वासन दिया कि गंगा स्वच्छता के लिए इस तरह के कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान में उनका हमेशा पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा । अंत में विद्यालय में आई० ई० सी० गतिविधियों के अंतर्गत रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रधानपुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार शर्मा आदित्य, रचित नौटियाल, शौनक उनियाल, नेहा आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजीव मेहरोत्रा जी ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कला के प्रधानाचार्य श्री राजीव काला जी को बधाई दी ।