बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा व कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर की गई संकल्प पूजा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आगामी 12 अप्रैल 2025 को होने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा व आगामी 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर संकल्प पूजा की गई।
संकल्प पूजा
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आचार्य भारत भूषण भट्ट ने पालकी यजमान व सेवा धरो के साथ सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और समस्त कार्यक्रम सुख शांति से संपन्न होने की प्रार्थना की इसके पश्चात मंदिर में विराजमान पंचमुखी सिंदुरीया हनुमान जी के सम्मुख सभी ने 108 बार श्री राम नाम का जाप एवं श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया और संकल्प लिया व प्रभु से प्रार्थना की शोभा यात्रा व उससे जुड़े समस्त कार्यक्रम सुख शांति से संपन्न हो।
1 अप्रैल 2025 को मेहंदीपुर राजस्थान होगा प्रस्थान
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि 1 अप्रैल 2025 को सांय 8:00 बजे शिवाजी धर्मशाला देहरादून से मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत देहरादून लाने के लिए बसों में प्रस्थान किया जाएगा जो 3 अप्रैल 2025 को प्रातः में देहरादून में प्रवेश करेगा और सर्वप्रथम आदर्श मंदिर पटेल नगर में पवित्र ज्योत के दर्शन हो सकेंगे।
आदर्श मंदिर पटेल नगर से पवित्र जोत के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में बैंड बाजा हुआ भजनों की धुन के साथ प्रस्थान किया जाएगा और आगे आयोजन होने तक पवित्र ज्योत श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में आम भक्त जनों के लिए ही विराजमान रहेगी।
श्री राम मंदिर अयोध्या से भी पवित्र ज्योत देहरादून मंदिर में विराजमान होगी।
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि इससे पूर्व 127 मार्च 2025 को मंदिर सेवादार दिलीप सैनी जी एवं दिगंबर दिनेश पुरी जी के पावन सानिध्य में अपने निजी वाहन से यूपी अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए प्रस्थान होगा और वहां से पवित्र ज्योत देहरादून मंदिर में विराजमान होगी।
5 अप्रैल को होगा श्री रामायण जी का अखंड पाठ
पवित्र ज्योत के सम्मुख 5 अप्रैल 2025 को श्री रामनवमी की पावन तिथि पर मंदिर में अखंड रामायण जी का पाठ होगा और 6 अप्रैल 2025 को आरती व भंडारी के साथ विश्राम होगा।
श्री बालाजी शोभायात्रा
आगामी 12 अप्रैल 2025 को श्री बालाजी महाराज की पवित्र शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला देहरादून से जनपद में भक्त जनों को दर्शनार्थ प्रारंभ होगी जो देहरादून के विभिन्न मार्गो से होते हुए रात्रि में शिवाजी धर्मशाला देहरादून में ही विश्राम होगी।
यात्रा की विशेषता यात्रा में मथुरा वृंदावन दिल्ली पंजाब हरियाणा फरीदाबाद अप आदि अन्य जनपदों व प्रति से विभिन्न कलाकारों की टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे एक से बढ़कर एक झांकियां जिसमें देश प्रेम धर्मार्थ अपने प्रदेश से जुड़ी झांकियां विशेष रूप से बद्री धाम के दर्शन केदारनाथ के दर्शन धारी देवी के दर्शन आदि प्रमुख होंगे यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे।
शोभा यात्रा में पवित्र ज्योत रहेगी सभी की भक्ति का केंद्र
हमेशा की भांति भक्त जनों को शोभायात्रा में श्री राम मंदिर अयोध्या और मेहंदीपुर राजस्थान से आई पवित्र ज्योत दोनों के दर्शन एक साथ करने को होंगे।
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में नवरात्रों में भक्तों को मां भगवती की पवित्र ज्योतिष वह मेहंदीपुर बालाजी से आई पवित्र ज्योत वहां श्री राम मंदिर अयोध्या से आए पवित्र जोत के दर्शन इसी मंदिर में करने को मिलेंगे साथ ही साथ नवरात्रों का पवन पर भी यह भक्ति वह भजन कीर्तन और श्री दुर्गा सप्तशती के पाठों के साथ मनाया जाएगा।
मयूर रथ डोला व नौका रथ डोला
इस वर्ष पहली बार भक्त जनों को मयूर रथ डोला जो लगभग हजारों फूलों से सजा होगा तथा नौका रथ यह भी हजारों फूलों से सजा होगा इन जिनको बनाने के लिए मथुरा वृंदावन से तीन दिन पहले ही यहां कलाकार देहरादून आ जाएंगे और इस टोले में भगवान श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी और श्री बालाजी महाराज की छवि विराजमान हो रहेगी सभी देखने वाले को मंत्र मुक्त कर देगा।
501 महिलाओं की कलश यात्रा
इस वर्ष भी यात्रा में लगभग 501 मातृशक्ति अपने शीश पर एक विशेष परिधान में सजे हुए कलश लेकर चलेगी जिसमें सेवा दल द्वारा साड़ी के साथ कलश अपनी ओर से धर्मार्थ भेंट किया जा रहा है यह भी विशेष होगा।
21 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
गत वर्ष की यात्रा एवं इस वर्ष की यात्रा की झांकियां में कमी कर बचत धनराशि एवं भक्तजनों के सहयोग से आगामी अक्षय तृतीया की पावन तिथि 30 अप्रैल 2025 को चौधरी फार्म हाउस में ऐसी कन्याएं जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है जिनके माता-पिता विवाह करने में सक्षम नहीं है लगभग 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सेवा दल द्वारा किया जाएगा जिसमें कन्याओं के पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं जो भी पंजीकरण करवाना चाह श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में 5:30 बजे जाकर अपने पंजीकरण करवा सकता है आवेदन पत्रों की जांचों प्रांत जो भी और जितने भी आवेदन पत्र होंगे उन सभी कन्याओं की सामूहिक विवाह 30 अप्रैल को होगा इसके लिए कन्या व लड़के का बालीग होना आवश्यक है और दोनों के माता-पिता की स्वीकृति भी आवश्यक है।
अन्य आकर्षण
विशाल भंडारा 20 अप्रैल 2025 मंदिर प्रांगण में
लगभग 500 स्थान पर गुलाब के पुष्पों की वर्षा
सवामणि देसी घी के भोग का प्रसाद
कुंतलो बूंदी का प्रसाद व लड्डू का भोग
श्री बालाजी महाराज को कोला अर्पण
सामूहिक चौकी पूजा
शिवजी की बारात और भी बहुत कुछ देखने और को मिलेगा
आज पूजा में सरस्वती दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट दिलीप सैनी नरेंद्र ठाकुर श्रवण गोयल मनोज कुमार गुप्ता नीरज गोयल राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विकी गोयल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता शैलेंद्र सिंघल रोहित अग्रवाल संजय कुमार गर्ग राकेश मित्तल पुनीत मेहरा ललित आहूजा श्रीमती प्रीति गुप्ता मेघा गर्ग नीलम सिंगल संगीता गुप्ता कान्हा मित्तल सचिन अग्रवाल संजय गर्ग सेवादल आदि उपस्थित रहे।