मसूरी पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने झूलाघर का किया निरीक्षण,जल्द बदलेगा स्वरूप
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा मसूरी के झूलाघर का निरीक्षण किया गया वहीं झूलाघर के निर्माण को लेकर पूर्व की बोर्ड द्वारा किए गए अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मौके पर झूलाघर में व्यवसाय करने वाले लोगों से वार्ता की और उनकी परेशानियों को भी जाना। मीरा सकलानी ने कहा कि पूर्व की बोर्ड द्वारा झूलाघर के स्वरूप को ही बदल कर रख दिया है उन्होंने कहा कि झूलाघर में बनाई गई दुकानों खुलने योग नही है और ना ही वहां पर किसी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है यहां तक की पानी की निकासी को लेकर भी कोई काम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व पालिका बोर्ड द्वारा झूलाघर पर विशाल रेंजर झूला लगा दिया गया है जिससे पूरे झूलाघर के स्वरूप को बिगाड़ कर रख दिया है और रेंजर झूला लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है जिससे वहां पर कार्य करने वाले लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द वह मसूरी झूला घर को लेकर अधिकारियों और इंजीनियरों से वार्ता करेंगी जिससे झूला घर के स्वरूप को बदल जाए और पुराने झूलाघर की रौनक का वापस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि झूला घर के आसपास की नगर पालिका की जमीन को भी चिन्हित किया जा रहा है जिससे कि जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया जा सके। इस मौके पर सभासद अमित भट्ट भी मौजूद थे।